दुनिया का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है | Best Android Application in the World Hindi
दुनिया का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है : नमस्कार दोस्तो, आप सभी का स्वागत है हमारे आज के इस पोस्ट मै। आज Mobile apps के कारण स्मार्टफोन काफी प्रसिद्ध साधन बन चुके है। इन्हीं ऐप्स के कारण हमारे फोन, फोन से स्मार्टफोन बन चुके है।
हर दिन शतकों apps के कारण आज android apps का मार्केट काफी बढ़ चुका है। कई ऐप अपने खास फीचर्स के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है। लेकिन शायद आपके मन मैं भी कभी न कभी ये सवाल उठता होगा की सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है? इसलिए आज हम आपके लिए ५ ऐसे प्रसिद्ध ऐप ले कर आए है, जो दुनिया भर सबसे ज्यादा में प्रसिद्ध है। तो चलिए शुरू करते है।
दुनिया का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ? दुनिया के 5 सबसे प्रसिद्ध ऐप ।
1) व्हाट्सएप (Whatsapp)
Whatsapp दुनिया भर में प्रसिद्ध ऑनलाइन चैटिंग ऐप है। जिससे आप international communication भी कर सकते है।
इसके अलावा इसमें और भी कई सारे फीचर्स है। जैसे कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, chat message, इमोजी, स्टेटस और भी कई सारे।
डाउनलोड : 1 billion - 5 Billion
2) फेसबुक (Facebook)
दुनिया का सबसे अच्छा ऐप लिस्ट मैं दूसरे स्थान पर मौजूद फेसबुक दुनिया की सबसे मशहूर सोशल नेटवर्किंग website और ऐप है। Facebook app एंड्रॉयड, iOS, ब्लैकबेरी और अन्य मोबाइल फोन्स और टेबलेट के लिए उपलब्ध है।
आज दुनिया भर के लोग फेसबुक का इस्तेमाल फोटो शेयर करना, चैटिंग करना और बिजनेस कम्युनिकेशन के लिए करते हैं।
डाउनलोड : 1 billion - 5 Billion
Read> Best Electric SUV 2023 USA
3) इंस्टाग्राम (Instagram)
इंस्टाग्राम फोटो शेयरिंग और सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन है। आज इंस्टाग्राम युवाओं में काफी प्रसिद्ध हो चुका है। इसमें आपको हाई क्वालिटी इमेज अपलोड करना, चौकोन साइज में फोटो डालना, फिल्टर्स और भी कई सारे में फीचर्स मिल जाते हैं।
डाउनलोड : 1 billion - 5 Billion
4) स्नैपचैट
स्नैपचैट एक सोशल नेटवर्किंग और मैसेजिंग एप्लीकेशन है। स्नैपचैट यूजर को मैसेजिंग, फोटो शेयरिंग, वीडियो आदि options देता है।
डाउनलोड : 500 million – 1 billion
5) यूसी ब्राउजर (Uc browser)
जब बात मोबाइल ब्राउज़र की आती है तो यूसी ब्राउज़र अपने amazing फीचर्स के कारण दुनियाभर मै प्रसिद्ध है। यूसी ब्राउज़र से आप दुनियाभर कि websites को visit कर सकते है।
यूसी ब्राउज़र बड़े वर्जन के अलावा एक छोटे यानी (mini version) मै available है। जिसे आप छोटे, काम क्षमता वाले मोबाइल फोन मै इस्तेमाल कर सकते है।
डाउनलोड : 500 मिलियन - 1 बिलियन
दोस्तों आज के इस पोस्ट मैं हमने दुनिया का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है इस बारे मैं आपको जानकारी प्राप्त की। उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Men shirt 150 rupee
जवाब देंहटाएं