2021 घरेलू नौकरी जॉब चाहिए तो क्या करे | work from home jobs in hindi language

घरेलू नौकरी चाहिए : कोरोना महामारी और बढ़ती जनसंख्या के कारण देश में मौजूद जॉब्स पर खतरा मंडरा रहा है। अर्थव्यवस्था दिन-ब-दिन गिरती जा रही है। बाहर जाकर काम करने वालों को कोरोना होने का काफी ज्यादा खतरा बना हुआ है। इसी कारण लोग मुझे घरेलू नौकरी चाहिए ऐसी डिमांड कर रहे हैं। अगर आपको भी 2021 मैं घरेलू नौकरी चाहिए तो बने रहिए आज किस आर्टिकल के साथ। क्योंकि आज हम आपको work from home jobs in Hindi यानी कि घर बैठे काम करके पैसे कैसे कमाते हैं इस बारे में जानकारी देने वाले हैं। 


दोस्तों देश में बढ़ती इंटरनेट क्रांति के कारण घरेलू जॉब काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं। इंटरनेट की सहायता से आप घर बैठे काम करके हर महीने लाखों कमा सकते हैं। बशर्ते आप में मेहनत, धीरज और किसी भी फील्ड का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। तो चलिए बढ़ते हैं आगे और जानते हैं कि वह कौन से घरेलू नौकरी जॉब है जिन्हें आप आज से ही शुरु कर सकते हैं।



घरेलू नौकरी और जॉब 2021

1) ब्लॉगिंग और कंटेंट राइटिंग (Blogging and content writing)

ब्लॉगिंग तथा कंटेंट राइटिंग एक ऐसा घरेलू काम है जिसे आप पार्ट टाइम या फुल टाइम भी कर सकते हैं। आज हमारे देश में कई लोग घर बैठे ब्लॉगिंग करके काफी अच्छी सैलरी कमा रहे हैं। ब्लॉगिंग के बिजनेस में विद्यार्थी, हाउसवाइफ‌ और हर वह शख्स आ सकता है जो पार्ट टाइम वर्क करके हर महीने 10 से 50 हजार कमाना चाहता हो। 


परंतु अगर आप इस फील्ड में नए हैं तो शुरुआती दिनों में आपको ब्लॉगिंग सीखने के लिए कुछ समय देना पड़ेगा। यूट्यूब वीडियो और इंटरनेट के माध्यम से आप ब्लॉगिंग भी सीख सकते हैं। आपको ब्लॉगिंग में लगभग 10-12 महीने आर्टिकल्स लिखने के बाद ही इनकम की आशा रखनी चाहिए।


2) ट्रांसलेटर (Translator)

ट्रांसलेटर बनना अपने आप में काफी अच्छा काम है। एक अच्छा ट्रांसलेटर बनने के लिए आपको कम से कम 2 भाषाओं का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। यह भाषाएं कोई भी हो सकती है जैसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, बंगाली, मराठी, मलयालम। 


आपको सिर्फ एक opportunity ढूंढनी है। यह मौका आप नौकरी की वेबसाइट्स पर तलाश सकते हैं। 


3) ऑनलाइन शिक्षक (Online Teacher)

दुनिया भर में फैली महामारी के कारण स्कूल कॉलेज सब कुछ बंद है। ऐसे में आप इस चीज का फायदा उठा सकते। अगर आप किसी एक विषय में मास्टर है तो आप बच्चों को वह विषय ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं। ऑनलाइन पढ़ाने के लिए आपको एक लैपटॉप या फिर मोबाइल फोन की जरूरत पड़ेगी। आप अपने ट्यूशन क्लास का विज्ञापन ऑनलाइन सोशल मीडिया में कर सकते हैं। कई लोग ऑनलाइन पढ़ा कर हजारों रुपए कमा रहे हैं। आप भी अपना ज्ञान बांट कर पैसे कमा सकते हैं।


4) यूट्यूब (Youtube Creator)

अगर आपको लोगों के साथ जानकारी साझा करना पसंद है तो यूट्यूब आपके लिए काफी बेस्ट प्लेटफॉर्म है। आज भारत के साथ-साथ दुनिया भर में यूट्यूब यूजर की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लोग पढ़कर जानकारी प्राप्त करने के अलावा वीडियो देखकर ज्ञान प्राप्त करना पसंद करते हैं। इसलिए अगर आप अच्छा बोल सकते हैं और आपको लोगों के साथ जानकारी शेयर करना पसंद है तो आप यूट्यूब पर आ सकते हैं। 


यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको कोई भी पैसा भरने की करने की आवश्यकता नहीं। बिल्कुल फ्री में मोबाइल से आप यूट्यूब वीडियो शूट कर उन्हें अपलोड कर सकते हैं। जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट होता तो यूट्यूब आपकी वीडियोस पर ऐड दिखाने लगता है। जिससे मिलने वाली कमाई का थोड़ा हिस्सा आपको भी दिया जाता है। तो इस तरह अगर आप वीडियो बनाना पसंद करते हैं तो आज ही यूट्यूब को ज्वाइन कीजिए।


दोस्तों इन जॉब्स के अलावा भी आपको अपने फील्ड से रिलेटेड कई सारे घरेलू काम मिल जाएंगे। आप इन नौकरियों की तलाश ऑनलाइन कर सकते। नौकरी ढूंढने के लिए प्रसिद्ध कुछ वेबसाइट नीचे दी गई है। आप इन साइट्स पर अपना अकाउंट बनाकर जॉब्स के लिए apply कर सकते है।    

Naukri.Com

TimesJobs.Com

indeed.co.in

shine.com

sarkarinaukriblog.com

2021 घरेलू नौकरी जॉब चाहिए तो क्या करे | work from home jobs in hindi language 2021 घरेलू नौकरी जॉब चाहिए तो क्या करे | work from home jobs in hindi language Reviewed by Mohit patil on जून 07, 2021 Rating: 5

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.