बैंक का फुल फॉर्म क्या है और हिंदी नाम | Bank full form in Hindi

What is the full form of bank in hindi 

bank full form in hindi : आज हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में बैंक से जुड़ा हुआ है। भारत के लगभग 80% लोगों के बैंक में खाते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें बैंक का फुल फॉर्म क्या है यह तक पता नहीं होगा। अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं की क्योंकि आज हम इस लेख में Bank full form in Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं।


बैंक का फुल फॉर्म - bank full form in hindi

बैंक क्या है ?

बैंक एक ऐसी जगह होती है जहां पर लोग अपनी मेहनत की कमाई और पैसे सुरक्षित रख सकते हैं। बैंक में रखे गए पैसे किसी भी समय निकाले जा सकते हैं। बैंक पैसे रखने के लिए सुरक्षित जगह तो है ही पर इसके अलावा आपके पैसे को बढ़ाने के लिए भी बैंक काफी उपयोगी है। बैंक मैं फिक्स डिपाजिट बनाकर रखे गए पैसे आपको गारंटी के साथ ब्याज देते हैं।


बैंक शब्द का फुल फॉर्म क्या है? Bank full form in Hindi

वैसे तो भारत में सरकारी और निजी ऐसी अलग-अलग बैंक है। लेकिन हर बैंक अपने आगे बैंक शब्द जरूर लगाती है। तो चलिए अब हम बैंक शब्द का फुल फॉर्म क्या है यह जानते हैं।


बैंक का फुल फॉर्म -

B: borrowing (उधार देना)

A: accepting (स्वीकार करना)

N: negotiating (बातचीत करना)

K: keeping (अपने पास रखना)


यह तो था बैंक शब्द का फुल फॉर्म। अब हम जानते हैं कुछ प्रसिद्ध बैंकों के नाम के फुल फॉर्म।


एचडीएफसी बैंक का फुल फॉर्म क्या है ? HDFC Bank full form in Hindi

हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (housing development and finance corporation)


RBI Bank full form in Hindi

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (reserve Bank of India 


बैंक पीओ का फुल फॉर्म । Bank po full form ine Hindi

बैंक प्रोबेशनरी ऑफीसर (Bank probationary officer)


आईसीआईसीआई बैंक का फुल फॉर्म क्या है? ICICI Bank full form in Hindi

इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (industrial credit and investment corporation of India limited) 


आईडीबीआई बैंक का फुल फॉर्म क्या है? IDBI Bank full form in Hindi

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया (industrial development Bank of India)


डीओपीबीएनके बैंक फुल फॉर्म क्या है? dopbnk Bank full form in Hindi

डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ऑफिस (department of post office)


केवाईसी का फुल फॉर्म क्या है? KYC full form in bank in Hindi

नो यूअर कस्टमर (know your customer)


डीबीएस बैंक का फुल फॉर्म क्या है ? DBS Bank full form in Hindi

डेवलपमेंट बैंक आफ सिंगापुर लिमिटेड (development Bank of Singapore limited)


आरआरबी बैंक का फुल फॉर्म क्या है ? RRB Bank full form in Hindi

रीजनल रूरल बैंक्स (regional rural banks)


तो दोस्तों यह थे बैंक की फुल फॉर्म और बैंक का हिंदी नाम। इस लेख में हमने Bank full form in Hindi क्या है इस बारे में जानकारी प्राप्त की। उम्मीद करता हूं आप को बैंक का फुल फॉर्म समझ में आ गया होगा।

बैंक का फुल फॉर्म क्या है और हिंदी नाम | Bank full form in Hindi बैंक का फुल फॉर्म क्या है और हिंदी नाम | Bank full form in Hindi Reviewed by Mohit patil on मई 29, 2021 Rating: 5

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.